लोहिया स्वच्छता अभियान में आए बिहार सरकार के दो मंत्रियों का नन्द गांव पंचायत में किया भव्य स्वागत

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। प्रखण्ड के नंदगांव पंचायत के बौरई गांव में पहुंचे बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान। जिनका लोगों ने जमकर फूलमाला से स्वागत किया। जबकि नन्द गांव पंचायत के मुखिया ददन राम ने डा भीमराव अम्बेडकर का एक फोटो देकर मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने पंचायत मुखिया ददन राम के द्वारा आयोजित लोहिया स्वच्छता  के दूसरे चरण का अभियान में भाग लिया। और फीटा काट कर उद्घाटन किया। और मंत्री ने  लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत वार्डो में मैला ढोने वाले  ठेला और उसके कर्मचारियों को रवाना किया गया।  पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने बताया कि पंचायत में सभी लोगों को अपने घर में शौचालय बनवा लें। क्यों कि  शौचालय सभी के लिए जरूरी है। इसके लिए राज्य सरकार योजना का लाभ देकर पूरी पैसा का  भुगतान करेगी। उन्होंने कहा कि गांव में बढ़ती गन्दगी और सफ़ाई नहीं होने से गांव गन्दगी से पटा हुआ था। जिस पर सरकार ने गम्भीरता से लिया। और इसको लेकर लोहिया स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया है। जिससे अब गांव की सफाई होगी। और कूड़े की ढेर से गांव में लोगों को मुक्ती मिलेगी। वहीं स्थानीय विधायक और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि राज्य सरकार ने बिहार का विकास काफी कर रही है। जिसका जनता को लाभ लेना चाहिए। और इसके लिए सभी लोग आगे आएं। इस अवसर पर चैनपुर प्रखण्ड के मुखिया सहित सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट