आग लगने के कारण लगभग 3 बीघे गेहूं जल कर हुई राख

चन्दौली ।। शनिवार की दोपहर बबुरी कस्बा स्थित पोखरे पर  सिवान से तेज धुआं उठता देख लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े । किसान जब तक खेतों में पहुंचते, गेहूं में लगी आग प्रचंड रूप धरकर फसल पर फैलती जा रही थी । विकराल आग में समने गेहूं की फसल को देखते ही किसान बदहवास हो गए तथा झाड़ियों की टहनियों से पीट-पीटकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे । इस दौरान ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । बता दें कि आग लगी की घटना में लगभग3 बीघे की खेती जलकर राख में तब्दील हो गई । बबुरी के सिवान में गेहूं के फसल जल कर राख होने  वाले किसान अति तिवारी, सुषमा तिवारी ,और श्याम लाल पासवान का है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट