
610 योजनाओं में 574 योजनाओं का कार्य प्रारंभ
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 27, 2023
- 217 views
भभुआ कैमूर ।। जिला पदाधिकारी कैमूर के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त गजेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित 470 सार्वजनिक संरचनाओं में 453 अतिक्रमण मुक्त कराये गए है। शेष बचे जल संचयन संरचनाओं को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा-तालाबों/पोखरों/आहरों/पईनों को जीर्णोद्धार अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग की 2128 योजनाओं में से 2096 का कार्य प्रारंभ है । 1968 कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लघु जल संसाधन एवं नगर विकास एवं आवास की योजनाए 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत शेष बची योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सार्वजनिक कुओं को चिन्हित कर उन का जीर्णोद्धार योजना अंतर्गत नगर विकास एवं आवास की 30 योजनाए पूर्ण है। PHED विभाग की 121 योजनाओं में 119 योजना पूर्ण हो चुकी है। पंचायती राज विभाग की 610 योजनाओं में 574 योजनाओं का कार्य प्रारंभ है 425 योजनाए पूर्ण हो चुकी है। शेष बची योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। सार्वजनिक कुँओं/चापाकलों के किनारे सोख्ता/रिचार्ज/अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण कार्य अंतर्गत ग्रामीण विकास की 968 योजनाओं में 958 योजनाए पूर्ण हो गयी है। नगर विकास एवं आवास विभाग की कुल 287 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। PHED की 82 योजनाओं में से 79 योजनाओं को कार्य पूर्ण हो चुका है 2 योजनाओं का कार्य प्रारंभ नहीं है। पंचायती राज विभाग की 215 योजनाओं में 96 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है ,41 योजनाओं का कार्य प्रारंभ नही है। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा शेष बची योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर