
रस्सी से फांसी लगाकर युवती ने घर में की आत्महत्या
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 29, 2023
- 298 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। चांद प्रखंड के कोनहरा गांव का है एक 16 वर्षीय युक्ति लक्ष्मीना कुमारी पिता श्रवण बिंद गांव चांद का बताया जा रहा है यह घटना सुबह पांच बजे घर में पता चला तो परिजनों का रोने धोने की आवाज सुन कर लोगो का भीड़ लगा गया जिस घटना की जानकारी परिजनों ने थाना चांद को दिया जहा चांद थाना घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए अपने सामने देखरेख मौजूदगी में लड़की के रस्सी खोलकर के बाहर ले जाया गया जहां लड़की का चेक हुआ तो लड़की मृत अवस्था में पाई गई उक्त थाना ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया इधर थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने फोन से जानकारी में बताएं की लड़की घर में अपने मन की थी जहां किसी की घर में बात नहीं सुनती थी और गुस्से में आकर अपनी आत्महत्या कर ली लेकिन गुप्त सूत्रों से पता चला की लड़की का गांव ही के किसी लड़कों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था और इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
रिपोर्टर