
वरिष्ठता बहाली मंच मध्यप्रदेश जारी धरना प्रदर्शन में तलेन शिक्षकों ने की सहभागिता
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- May 06, 2023
- 554 views
तलेन ।। भोपाल में एकसुत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की मांग को लेकर सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा मांग पुरी होने तक जारी धरने में 6 मई 2023 को नीलम पार्क भोपाल में जारी धरना प्रदर्शन में प्रमोदसिंह पंवार, रुपसिंह यादव, परसराम कापड़िया, सुदामा प्रसाद शर्मा, राजेश माली, संजय कुमार माली,चंदरसिंह ठाकुर, राजेश यादव, एस.के.शिवहरे, हिम्मत सिंह मीणा,आरके जैन,एच एल लववंशी,डीबी शर्मा, कैलाश चन्द्र मालवीय, गोपाल कृष्ण यादव, चंद्रप्रकाश शर्मा,आर के लिटोरिया,मनोज कुमार गौतम अमृतलाल शिक्षकों ने सहभागिता की गई ।
रिपोर्टर