
तय सीमा से अधिक मात्रा में खनिज लेकर जा रहे ट्रक को थाना प्रशासन ने किया जप्त चालक गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 07, 2023
- 217 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 सकरी पोस्ट ऑफिस के सामने से 23 सीमा से अधिक मात्रा में बालू ले जा रहे ट्रक को किया गया जप्त, चालक गिरफ्तार। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, रोहतास जिला के सोन नदी से बालू लेकर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के रास्ते उत्तर प्रदेश की ओर बालू लेकर जा रहे ट्रक को थाना क्षेत्र के पछाहगंज में, थाना प्रशासन द्वारा खनिज से जुड़ी प्रपत्र जांच करने के लिए रोकने के उपरांत ड्राइवर द्वारा गाड़ी भगाने की कोशिश किया गया। जिसे थाना प्रशासन द्वारा सकरी में रोक खनिज के प्रपत्र का जांच किया गया। जिस क्रम में पाया गया कि तय सीमा से अधिक मात्रा में खनिज ले जाया जा रहा है, जिस जुर्म में ट्रक को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया। चालक व गाड़ी मालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार चालक रोहित यादव ग्राम- तारडीह, थाना- रोहतास, जिला- रोहतास बताया जा रहा है। जिसे स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर