प्याज की आड़ में ले जाया जा रहा शराब की खेप बरामद

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


मोहनियां, कैमूर ।। बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून को लेकर कैमूर पुलिस लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सोमवार को मोहनियां समेकित चेकपोस्ट पर एक ट्रक में 146 बोरी प्याज की आड़ में 554 पेटी शराब बरामद किया गया है। उक्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार जिलें के मोहनियां थाना अंतर्गत अकोढी समेकित चेकपोस्ट पर एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं उत्पाद विभाग सहित पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रुप से की गई कार्यवाही में वाहन जांच के क्रम में सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक ट्रक जिसके जांच के क्रम में वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 146 बोरी प्याज की आड़ में 554 कार्टन शराब बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने चालक एवं सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मोहनियां थानाध्यक्ष ललन कुमार से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चालक कालू राम (36), ग्राम बारामसर, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) तथा दूसरा सह चालक सुखविंदर सिंह (42) पंजाब, जिला श्रीमुक्तसर साहिब (पंजाब) का निवासी बताया गया है। जहां पुलिस टीम व एंटी लिकर टास्क फोर्स सहित उत्पाद विभाग की टीम समेकित चेकपोस्ट पर उत्तर प्रदेश से मोहनियां की तरफ से जा रहे वाहनों की जांच की जा रही थी। जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक ट्रक (PB05AP0369) गाड़ी नंबर की तलाशी ली गई तो उसमें 146 बोरी प्याज की आड़ में भारी संख्या में शराब बरामद किया गया। इस दौरान चालक व सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद ट्रक को मोहनियां थाना लाया गया। जिसके अनुसंधान क्रम में कारवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट