
समाजसेवी संजय राठौर ने गोद ली बिटिया की पढ़ाई से लेकर शादी तक का उठाया खर्च
- राजेंद्र यादव, संवाददाता राजगढ़, मध्यप्रदेश
- May 20, 2023
- 724 views
तलेन
नगर तलेन के समाजसेवी श्री संजय जी राठौर ठेकेदार वर्तमान पार्षद वार्ड क्रमांक 4 ने गोद ली हुई बेटी पूजा लववंशी की विवाह करवा कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई । आपको बता दें कि तलेन के समीप बावड़ी खेड़ा निवासी जगदीश प्रसाद लववंशी पिता मांगीलाल लववंशी का कोरोना के समय 2021 में कोरोना से संक्रमित होने के कारण दुखद निधन हो गया था जगदीश लवंवशी अपने पीछे बुजुर्ग माता पिता व 6 पुत्रियां , तथा 1 साल का बेटा छोड़ गए थे। उनका परिवार तब निर्धनता के चलते दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहा था इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर नगर तलेन के समाजसेवी संजय राठौर आगे आए और उन्होंने स्वर्गीय जगदीश लववंशी की बड़ी बेटी पूजा लववंशी की पूरी पढ़ाई व शादी का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली थी। जिसे समाजसेवी संजय राठौर ठेकेदार ने बखूबी निभाया। पूजा की पूरी पढ़ाई का खर्च , व विवाह का खर्च उठाते हुए विवाह संपन्न करवाया । उनके इस सराहनीय कार्य की ग्रामीण सहित क्षेत्र के लोगों ने प्रशंसा की।
रिपोर्टर