यज्ञ के नाम पर चंद पैसों के लिए सनातन धर्म का उड़ाया जा रहा उपहास

कुमार चन्द्र भूषण तिवारी कि रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला अंतर्गत सोनहन थाना क्षेत्र के जागेबरांव पंचायत स्थित डिहरमा गांव में हो रहे यज्ञ में, सनातन धर्म अनुयायियों के उपस्थिति में यज्ञ समिति व यज्ञाचार्य  द्वारा चंद पैसों की लोभ में, यज्ञ के उपलक्ष में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच से फीता काटकर उड़ाया गया उपहास।

आपको बताते चलें कि सनातन धर्म के तहत किसी भी धार्मिक कार्य में फीता काटना धागा काटना वर्जित है। सनातन धर्म के तहत नारियल तोड़कर, दीप प्रज्वलित कर शुभ कार्य प्रारंभ किया जाता है। पर उपरोक्त स्थल पर यज्ञ समिति के प्रबंधक एवं यज्ञाचार्य द्वारा चंद पैसों की लोभ में भभुआं पार्षद लल्लू पटेल को बुला ईसाइयत धर्म के अनुरुप फिता कटवाकर सनातन धर्म का उपहास उड़ाया गया। मामले को संज्ञान में आने के बाद राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ प्रदेश अध्यक्ष बिहार सह पत्रकार कुमार चन्द्र भूषण तिवारी, राष्ट्रीय परशुराम सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी, बजरंग दल के जिला संयोजक सह करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बिहार प्रिंस कुमार सिंह के द्वारा निंदा किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट