शराब तस्करों को लेकर प्रशासन ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


रामपुर, कैमूर ।। मंगलवार को दिवा गस्ती के दौरान कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के आदेशानुसार प्रत्येक थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने शराब तस्करों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एक तरफ जहां शराब तस्करों के बिच हड़कंप मच गया। उधर रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने अपने पुलिस दल-बल के साथ आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए अपने थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ दो पहिया, चार पहिया वाहनों तथा राहगीरों से ब्रेथ एनलाइजर मशीन द्वारा शराबियों के खिलाफ लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रशासन जांच कर रही है। वहीं इस शराब तस्करों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल की तैनाती देखी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट