यज्ञ के कार्यक्रम में हुई त्रुटियों के लिए जनप्रतिनिधि ने किया खेद व्यक्त तो यज्ञाचार्य ने कहा इसके लिए क्षमा प्रार्थी हुं

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत जागे बरांव पंचायत के डिहरमा गांव किशनपुरा मौजा स्थित, ब्रह्म धाम सुदामापुरी स्थित हो रहे रूद्र महायज्ञ के कार्यक्रम में हुई त्रुटियों के लिए जनप्रतिनिधि के द्वारा अनजाने में हुई गलतियों के लिए किया गया खेद प्रकट, तो यज्ञाचार्य द्वारा कहां गया कि इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। आपको बताते चलें कि उपरोक्त स्थल पर श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन श्री श्री 108 सुदामा जी महाराज के सानिध्य में किया गया है। जिसका की जलभरी शोभा कलश यात्रा 21 मई को हुआ जिसका समापन 1 जून को होगा यज्ञ में वृंदा धाम से आए रासलीला मंडली के द्वारा, रासलीला का भी मंचन किया जा रहा है। विगत तीन दिन पहले यज्ञ स्थल पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन आयोजक मंडल द्वारा, सनातन धर्म के विरुद्ध ईसाइयत के अनुरूप फीता कटवाकर किया गया था। मामले को संज्ञान में आने के बाद सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ, परशुराम सेना, व करणी सेना के द्वारा आपत्ति जताते हुए निंदा किया गया। जिस संदर्भ में बुधवार को दूरभाष के माध्यम से भभुआं जिला पार्षद विकास कुमार उर्फ लल्लू पटेल से वार्तालाप किया गया, तो उनके द्वारा अनजाने में हुई गलतियों के लिए खेद प्रकट किया गया। गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा यज्ञ स्थल पर पहुंचकर आयोजक समिति व यज्ञाचार्य से मिलकर यज्ञ के कार्यक्रम में हुई त्रुटियों के संदर्भ में वार्तालाप किया गया। संदर्भ में यज्ञाचार्य श्री सुदामा जी महाराज द्वारा बताया गया कि कुछ बालकों के द्वारा अनभिज्ञतावश ऐसी गलती कर दिया गया, जिसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। भविष्य में ऐसी गलतियां नहीं दोहराई जाएगी। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ बिहार प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष सह पत्रकार जैनेंद्र तिवारी उर्फ चातर बाबा, राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी,यज्ञ आयोजक समिति के प्रबंधक सुचीत यादव, सचिव शैलेश सिंह के साथ ही अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट