दो सफारी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद पुलिस जांच में जुटी


संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


मोहनियां, कैमूर ।। शुक्रवार की देर रात्रि एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने दो सफारी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि 9:30 बजे कैमूर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एलटीएफ एवं मोहनियां पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी कर मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30 राजमार्ग पर अधवनियाँ गांव के पास से जांच के क्रम में एक महिंद्रा स्कॉर्पियो से विभिन्न ब्रांड के 294 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार एवं उसी बिच टाटा सफारी गाड़ी से विभिन्न ब्रांड के  303.75 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी देते हुए मोहनियां थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि 9.30 बजे कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के आदेशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दो अलग-अलग सफारी गाड़ी से 597.75 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी सहित तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। शराब कारोबारियों से पुछताछ के क्रम में पता चला कि उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश कर रहें हैं। मौके पर पहुंचीं एलडीएफ व मोहनियां पुलिस विशेष छापेमारी के क्रम में दो अलग अलग वाहनों से अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि महिंद्रा स्कॉर्पियो से 294 लीटर तथा टाटा सफारी से 597.75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। दोनों गिरफ्तार बिहार के जहानाबाद जिला अंतर्गत घोषी थाना क्षेत्र के नंदना गांव के अमृत सिंह का पुत्र शिव नारायण (23), तथा टाटा सफारी का चालक अरवल जिला के किन्जर थाना क्षेत्र के खैरा बाजार निवासी दिलीप शर्मा का शशिरंजन शर्मा (25) पुत्र बताया गया। महिंद्रा स्कॉर्पियो जिसकी गाड़ी संख्या BR02PA3609 तथा टाटा सफारी जिसकी गाड़ी संख्या JH02AU1000 है। दोनों वाहनों को जप्त एवं तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलीस कागजी कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट