दुर्गावती नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत

सुजीत पांडे की रिपोर्ट


रामपुर ।। रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत सवार गांव नाथ बाबा के समीप दुर्गावती नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत। संदर्भ में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के द्वारा बताया गया कि, सोमवार दोपहर सूचना मिला की एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गया है। मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा किया गया।स्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी लेने पर उपस्थित लोगों से जानकारी मिला कि चेनारी बाजार करने गए थे, अधिक गर्मी होने की वजह से वापसी में स्नान करने लगे, जिससे गहरे पानी में डूबने से मौत हो गया। मृतक मंटू पासवान उम्र लगभग 45 पिता- बाबूलाल पासवान ग्राम- झाली थाना क्षेत्र का निवासी है। शव को कब्जे में लेते हुए अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। थाना अंतर्गत कार्यरत चौकीदार सोनू पासवान का मृतक बड़ा भाई है। गांव के साथ ही आसपास लोगों में शोक व्याप्त हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट