सर्पदंश से 45 वर्षीय महिला की मौत

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलांव थाना क्षेत्र के पसाई गांव में सर्पदंश से महिला की हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर में बैठकर टीवी देख रही थी उसी वक्त दीवाल के छिद्र से सर्प निकलकर महिला को डस लिया। महिला द्वारा शोर मचाया गया आनन-फानन में परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों द्वारा औपचारिक इलाज के उपरांत सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया स्थिति सुधरते ना देख परिजनों द्वारा झाड़-फूंक के लिए ले जाया गया पर कोई भी लाभ ना देख परिजनों द्वारा पुनः सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा जांच करने के उपरांत महिला को मृत पाया गया। डॉक्टरों द्वारा अंत परीक्षण के उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृत महिला पसाई ग्रामवासी मुन्नी देवी उम्र 45 वर्ष पति जगरनाथ पासवान बताई जा रही है। महिला के तीन पुत्र व दो पुत्री हैं। एक पुत्री की शादी अभी 21 मई को ही हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट