
बगीचे में आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिर वृद्ध की मौके पर हुई मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 05, 2023
- 223 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
भभुआ ।। प्रखण्ड भभुआ बहेरी गांव का स्व पतियार बिंद का55 वर्षीय बेटा फूलन बिंद बगीचा में आम तोड़ने के दौरान पेड़ के डाली टूट जाने गिर कर मौके पर ही देहांत हो जहां पेड़ से गिरने की खबर सुनते हैं गांव में लोगो की भीड़ लग गया। मृत की खबर सुनते ही घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया अस्थल पर पहुंचे घर के लोगों को संतुष्टि के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इसकी जानकारि भभुआ पुलिस को होते हैं शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजकर पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया गया आपको बता दें की पांच भाइयों में एक भाई से छोटा था फूलन बिंद के चार बेटे है। इस खबर को सुनते ही भभुआ विधानसभा के विधायक भरत बिंद ने मौके पर सदर अस्पताल भभुआ में पहुंचकर इस मृत शरीर का पोस्टमॉर्टम कराए साथ ही शोकाकुल परिवार से मिलकर दुःख संवेदना प्रकट किए और जो उचित मुआवजा दिलाने को लेकर हर संभव प्रयास से आपदा के अंतर्गत उसे दिलाने का आश्वाशन दिए इधर
रिपोर्टर