मोहनिया में जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ की आयोजित हुई बैठक, स्वास्थ्य समागम में कैमूर से 5000 हजार चिकित्सक लेंगे भाग

कैमूर (भभुआ) ।। जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ की अहम बैठक बुधवार को कैमूर के मोहनिया में रामाश्रय सत्संग भवन में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह तथा संचालन जिला कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने की उक्त अवसर पर आए हुए ग्रामीण चिकित्सकों ने सर्वप्रथम नव मनोनीत जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ. एल बी सिंह के मनोनयन से खुशी का इजहार करते हुए सभी चिकित्सकों ने डॉ. साहब को बधाई दी एवं दीर्घायु होने की कामना की तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दोनों पदाधिकारियों ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ सह ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति कैमूर से लगभग 5000 से अधिक  चिकित्सक राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर 1 जुलाई को पटना के बापू सभागार में हुंकार भरेंगे। और अपने प्रिय नेताओं के संबोधन को सुनेंगे। स्वास्थ्य समागम की विशेष तैयारी के संबंध में दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य समागम पार्टी एवं समन्वय समिति के द्वारा समय समय से आयोजित होता रहा है लेकिन इस बार राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर  जो स्वास्थ्य समागम होने जा रहा है यह ग्रामीण चिकित्सकों के इतिहास में यादगार होगा। बताते चलें कि राज्य के ग्रामीण चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्रों में निचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले ग्रामीणों को सस्ती एवं सुलभ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार का लंबे अरसे से सहयोग करते आ रहे हैं यहां तक की वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में अपना जान जोखिम में डालकर निस्वार्थ सेवा भाव से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं। इन्हीं सब पहलुओं को देखते हुए स्वास्थ समागम लगाया जा रहा है जिसमें अनुमान है कि राज्य के 38 जिला से 500000 लाख से अधिक की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक स्वास्थ समागम में शामिल होंगे। और ऐसे सुनहरे मौके पर सरकार से सम्मान के साथ साथ सौगात मिलने की प्रबल संभावनाएं बढ़ गई है। ग्रामीण चिकित्सकों के मौजूदा हालात एवं भविष्य की रणनीति पर यदि राज्य सरकार खरा उतरती है तो इन चिकित्सकों के बदौलत आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में जदयू को पूर्ण बहुमत समन्वय समिति के संगठन से मिल सकता है । बैठक में आए हुए चिकित्सकों को पंचायत से लेकर प्रखंड एवं जिला तक चिकित्सा प्रकोष्ठ को मजबूत करने के लिए अभी से मिशन मुहिम के तहत क्रियाशील सदस्य बनाए जा रहे हैं और सभी को सख्त निर्देश दिया गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ आम जनमानस की समस्याओं के निराकरण के लिए भी चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ सक्रिय भूमिका में रहेगा। चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में होल्डिंग बैनर मुख्य मुख्य जगहों पर लगाने की रणनीति पर तीव्र गति से काम हो रहा है। बैठक में आए हुए चिकित्सकों का रजिस्ट्रेशन स्वास्थ्य समागम में  भाग लेने के लिए किया गया साथ ही साथ एंट्री पास भी निर्गत किया गया। चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ  ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ एवं समन्वय समिति के द्वारा पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने और पार्टी को सशक्त एवं मजबूती के लिए ग्रामीण चिकित्सक पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं । जिससे  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वस्थ बिहार की परिकल्पना साकार हो सके। बैठक में शामिल चिकित्सकों में डॉ.रंजीत पांडे, डॉ.नंदजी प्रसाद, डॉ रमेश चंद्र सिंह, डॉ. अनिल प्रसाद, डॉ. रामदुलार राम, डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. छोटू शर्मा, डॉ. राजेश शर्मा,  डॉ. रेखा कुमारी, डॉ. कलावती कुमारी, डॉ. मीरा कुमारी, डॉ. मुन्नी कुमारी, डॉ. धर्मशिला देवी , डॉ. कोमल कुमारी ,डॉ. कृष्णावती कुमारी, उत्तम कुमार, अमर श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में चिकित्सकों ने भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट