
महागठबंधन का संयुक्त धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 11, 2023
- 111 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। चैनपुर प्रखण्ड और रामपुर बेलाव बाजार के सुबास बिंद के आवास पर महागठबंधन का एक दिवसीय बैठक किया गया जिसमें 15 जुन 2023 को केंद्र सरकार के खिलाफ जाति आधारित गणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग,संविधान- लोकतन्त्र पर बढ़ते हमले, दलित- गरीबों कि आवास-खाद्य व अन्य योजनाओं के कटौती, निजीकरण, किसानों कि आय दुगुनी करने और उन्माद-उत्पात कि राजनीति पर रोक लगाने जैसे मुद्दों को लेकर संयुक्त धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया साथ हीं इस सभा के कर रहे अध्यक्षता श्रीमति कमला सिंह cpi , संचालन सन्मुख पासवान, इस सभा में उपस्थित मुख्य अतिथि भभुआ विधानसभा विधायक भरत बिंद, राजद प्रभारी इस्लाम अंसारी , राजद अध्यक्ष श्यामवर्ण राम, अखिलेश चंद्रवंशी jdu, सुरेश राम, पवन कुमार, अशोक यादव कैमुरी , संजय यादव सुबाश बिंद, संजय बिंद आदि सभी लोगो ने सभा को सम्बोधित किए साथ ही इस बैठक में निर्णय लिया गया कि नहर कालोनी शिवमन्दिर के प्रांगण से धरना प्रदर्शन मुख्य बाजार होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय रामपुर परिसर तक जाएगा और चैनपुर प्रखण्ड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा
रिपोर्टर