
लापता किशोर को आरपीएफ प्रशासन द्वारा बरामद कर सौंपा गया झांसी पुलिस को
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 11, 2023
- 232 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
रोहतास ।। सासाराम आरपीएफ प्रशासन द्वारा झांसी से लापता किशोर को सासाराम से बरामद कर सौंपा गया झांसी पुलिस को। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के द्वारा बताया गया कि, दिनांक 09/06/2023 को थाना गुरसराय ,जिला झांसी, उत्तर प्रदेश के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हारुन द्वारा, आरपीएफ सासाराम को मोबाइल फ़ोन पर सूचना दिया गया कि झांसी जिले के गुरसराय थाना में दर्ज मु0अ0स0 139/23 दिनांक 09.06.23 अंतर्गत धारा-363 IPC में गुरसराय से लापता किशोर बालक जो गाड़ी संख्या 12372 डाउन से हावड़ा की तरफ जा रहा है। जिसे खोज कर सासाराम में उतारने हेतु आग्रह किये जाने पर उनसे उक्त लापता किशोर की पहचान पूछकर की वह लाल रंग का टी शर्ट व नीला रंग का ट्रॉउज़र पहना है।तथा उसका उम्र करीब 14 वर्ष व रंग सांवला है।सूचना प्राप्ति उपरांत सासाराम के आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक डी एस राणावत साथ स्टाफ की एक टीम बनाकर व उनको उचित निर्देश देकर बच्चे के पहचान से अवगत कराकर उक्त ट्रेन के सासाराम आगमन पर खोजबीन हेतु लगाया गया।जहां ट्रैन के टीटीई से पूछताछ कर व सहयोग लेकर उक्त किशोर को बरामद कर सासाराम आरपीएफ पोस्ट ओर लाया गया।तथा सूचना से झांसी पुलिस को अवगत कराया गया।जहां झांसी पुलिस द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम साथ बच्चे के परिजन बाई रोड सासाराम रात तक पहुंच जाएंगे।उसके बाद बच्चे को सासाराम आरपीएफ कार्यालय में ड्यूटीरत स्टाफ के देखरेख में सुरक्षित रखा गया व खाना पानी दिया गया।रात्रि में झांसी पुलिस व बच्चे के पिता राजेन्द्र सरकार पुत्र नरोत्तम सरकार निवासी-टीचर्स कॉलोनी गुरसराय,थाना-गुरसराय,जिला-झांसी,उत्तर प्रदेश व उसके मामा दीपांकर विश्वास के सासाराम आरपीएफ कार्यालय पहुंचकर उचित पहचान व लिखित आवेदन प्रस्तुत करने उपरांत बच्चे को सुरक्षित उनको सुपुर्द किया गया।आरपीएफ के इस प्रकार त्वरित कार्यवाही मिए जाने से उक्त बच्चा सकुशल बरामद कर झांसी पुलिस को सुपुर्द किये जाने पर झांसी पुलिस व बच्चे के परिजन द्वारा आरपीएफ के कार्यों की सराहना करते हुए आभार भी प्रकट किया गया।
रिपोर्टर