
चैनपुर थाना प्रभारी ने आइकन केजियन फिटनेस का किया उद्घाटन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 12, 2023
- 269 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। चैनपुर में पहली बार आइकन केजियन फिटनेस से लोगों में खुशी ओपनिंग। जहां कि युवाओं की काफी प्रतीक्षा के बाद चैनपुर में जनता को समर्पित किया गया। जो कि चैनपुर धरौली पथ पर बिडडी मोड़ के पास ओपनिंग के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष दिवान अरशद हुसैन खां उर्फ राजू खा ने फीटा काट उद्घाटन किया। और कहा कि आइकन केजियन फिटनेस का पहली बार चैनपुर में ओपनिंग होने से इसके हर पहलुओं पर लाभ मिलेगा। जिससे खासकर यवाओ में काफी खुशी है और इससे शारीरिक व्यायाम के साथ शरीर का संतुलन सही रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि कम रेट में लोग पहुंच कर इसका लाभ लें। वहीं इसके संचालक दिवान इस्लाम खां ने बताया कि युवाओं के लगातार मांग और समस्या को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया गया है। इस तरह के फिटनेस होने से ग्रामीण क्षेत्रों में इसको लेकर लोग काफी खुश नजर आए और लोगों को ओपनिंग कर कम पैसा में सभी लोगों को एक बेहतर सुविधा के साथ लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक के प्रखण्ड अध्यक्ष असलम खां, अरूण पाण्डेय, दिवान शाहनवाज खान, तबरेज खां, जितेश पाण्डेय नजमी ख़ान सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे
रिपोर्टर