
अमेरिकन बाबा की मां के निधन में पहुंचे भभुआ के भूतपूर्व विधायक रामचंद्र सिंह
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 14, 2023
- 438 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। जिला के अधौरा प्रखंड अंतर्गत विष्णुरात दास उर्फ अमेरिकन बाबा कि माता जी सोनिया देवी का निधन आज बुधवार को हो गई। निधन की खबर सुनते ही आसपास के लोगों द्वारा उपस्थित होकर उनके मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया एवं उनके अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट लिए लोगों ने प्रस्थान किया। इस मौके पर भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उनके शव यात्रा के साथ रवाना हुए। विष्णु रात दास महाराज उर्फ अमेरिकन बाबा के माता का निधन की खबर सुनते ही गांव पहुंचकर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से लोगों ने प्रार्थना किया और उनके अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि विष्णुरात दास की माता सोनिया देवी की उम्र 90 वर्ष का हो चुका था ।इन्होंने ऐसे लाल को पैदा किया जो हरे कृष्णा के माध्यम से आज अमेरिका में पहुंचकर हरे कृष्णा के झंडा को बुलंद किए हैं। जिनको प्रखंड, जिला, राज्य,देश ,विदेश स्तर पर लोग विष्णुरात दास उर्फ अमेरिकन बाबा जानते हैं।
रिपोर्टर