
प्रशासन को मिली बड़ी सफलता दो लूट कांडों का हुआ खुलासा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 14, 2023
- 199 views
प्रखंड संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा ।। थाना प्रशासन को मिली बड़ी सफलता विगत दिनों हुए दो लूड कांडों का हुआ खुलासा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों डिहरा पुल एवं कुदरा पुल के पास, लुटेरों द्वारा राहगीरों से मौका देख कर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट लिया गया था। इस संदर्भ में पीड़ितों द्वारा थाना प्रशासन से गुहार लगाया गया था। थाना प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। जिस क्रम में थाना प्रशासन द्वारा बुधवार को थाना क्षेत्र से लगभग तीन अपराधियों को लूट की दो मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे अन्य मामलों के खुलासे हेतु गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ जारी है। थाना प्रशासन द्वारा अभी तक आरोपियों के नाम व पते का खुलासा नहीं किया गया है।
रिपोर्टर