नीट की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र को जिला पार्षद द्वारा किया गया सम्मानित

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के भभुआं प्रखंड अंतर्गत मरीचांव ग्रामवासी छात्र द्वारा नीट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपलक्ष में, जिला पार्षद द्वारा किया गया सम्मानित। आपको बताते चलें कि भभुआं प्रखंड क्षेत्र के मरीचांव ग्रामवासी प्रमोद सिंह जोकि एक साधारण किसान है, जिनके द्वितीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार द्वारा भारत सरकार द्वारा आयोजित नीट की परीक्षा में सम्मिलित होकर 611 नंबर लाकर एमबीबीएस डॉक्टर बनने के लिए, अपने लग्न शक्ति का प्रयोग कर अथक प्रयास से अपने मुकाम को हासिल कर अपने सपने को साकार कर एक मिसाल पैदा किया गया। तथा मरीचांव गांव सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया गया। इनके द्वारा 10वीं तथा 12वीं की पढ़ाई भभुआं में पुरा किया गया। प्रमोद सिंह द्वारा बताया गया कि प्रद्युम्न द्वारा घर की खेती बाड़ी में हाथ बटाने के साथ ही बड़े भाई वीर प्रताप सिंह जो कि होली क्रॉस पब्लिक स्कूल के निदेशक हैं, उनका भरपूर मदद करते हुए, गांव से ही तैयारी कर इस मुकाम को पाना असंभव को संभव करने जैसी कार्य है। यदि व्यक्ति लग्न से कोई भी कार्य करें तो वह अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करता है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा जिला परिषद कार्यालय भभुआं में सादर आमंत्रित कर, छात्र प्रद्युम्न कुमार व पिता प्रमोद सिंह को फूल मालाओं से अलंकृत कर मिठाईयां खिला भव्य स्वागत किया गया। जिला पार्षद द्वारा और भी तैयारी कर रहे छात्रों को शुभकामनाएं दिया गया। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि यदि किसी भी छात्र को किसी तरह की कोई सहायता की जरूरत हो तो उन्हें मुकाम हासिल करने हेतु हमारी ओर से पूर्ण सहायता दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट