जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल में लैब एवं दवा वितरण काउंटर का किया गया उद्घाटन

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। सदर अस्पताल भभुआं 16/06/2023 को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा लैब एवं दवा वितरण काउंटर का किया गया उद्घाटन।इसके साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,भभुआ के प्रांगण में आयोजित सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा(16 जून से 30 जून तक ) अंतर्गत कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर एवं प्रचार-प्रसार हेतु ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल, भभुआं में विभिन्न प्रकार के पैथोलॉजी टेस्ट यथा सीबीसी/मलेरिया/शुगर/एलएफटी/केएफटी इत्यादि की सुविधा आमजन हेतु 24 घंटे निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। साथ ही दवा वितरण केंद्र सदर अस्पताल, भभुआ में आमजनों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। और जिस पर 24 घंटे निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी। भभुआ प्रांगण में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रचार प्रसार हेतु ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। 5 वर्ष तक बच्चों में डायरिया से 9% बच्चों की मृत्यु होती है। जिसे की ओआरएस और जिंक की गोली से 90% तक कम किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के द्वारा आमजन को उक्त से जागरूक करते हुए साफ पानी का इस्तेमाल करने, हाथ की सफाई इत्यादि करके डायरिया के प्रकोप को कम किया जा सकता है ,के संबंध में जागरूक करने का काम किया जाएगा। इसके साथ-साथ छोटे बच्चों को मां के दूध के साथ ओआरएस और जिंक दिया जा सकता है। यदि बच्चों में पानी की कमी यथा उल्टी/दस्त/थकान जैसे लक्षण हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श अवश्य लें। उद्घाटन के समय सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ,डीपीएम हेल्थ ,डैम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी भभुआ, संबंधित बीएचएम/बीसीएम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट