
एक कार से 217.08लीटर शराब बरामद दो शराबी गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 16, 2023
- 159 views
दुर्गावती से पिंटू तिवारी कि रिपोर्टिंग
पुलिस अधीक्षक कैमूर भभुआ के निर्देशन में संध्या कालीन दुर्गावती थाने की पुलिस गस्ती पर निकली थी ।उसी दौरान उत्तर प्रदेश बिहार की सीमा पर ककरैथ के पास कर्मनाशा नदी घाट पर बने चेक पोस्ट के पास एक कार मिली जिसमे चालक नहीं था। लगता है पुलिस और चेक पोस्ट देख कर छोड़ तस्कर फरार हो गए ।जब कार की पुलिस ने तलाशी लिया तो उसमे से भारी मात्र में शराब पाया गया ।जहां से कार को ले पुलिस थाने लाई । गिनती के बाद टोयटा कार नंबर wb06f 3405 से कुल विभिन्न ब्रांड की शराब कुल 217.08लीटर बरामद की गई। पुलिस इस मामले में गाड़ी नंबर के आधार पर कार मालिक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आग की कारवाई में जुट गई।वही उसी अभियान में दो पिक्कड़ो को भी पुलिस ने लावारिस हालत में नशे में घूमते हुए देखा और गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार दोनो बयक्ति उत्तर प्रदेश के कमलेश यादव, भैरो नाथ राम ग्राम अवहि थाना धीना जिला चंदौली के निवासी बताए जाते है।
रिपोर्टर