
समय से नहीं खुलता है उप स्वास्थ्य केंद्र लाभार्थी परेशान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 17, 2023
- 248 views
रामपुर ।। प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र का समय से ना खुलने के कारण लाभार्थी परेशान। आपको बताते चलें कि वर्तमान स्थिति देखा जाए तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का व्यवस्था स्थिति में है। एक तरफ माननीय जिला पदाधिकारी सावन कुमार लगातार कार्रवाई कर रहे हैं तो दूसरी तरफ रामपुर प्रखंड के स्वास्थ विभाग के कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आमाॕव उप स्वास्थ्य केंद्र पर में 9:46 तक नहीं पहुंचे कर्मी दो महिला कड़कती धूप में करती रहेगी हमको इंतजार तो वही भितरि बान्ध बांध में choका सप्ताह में है 3 दिन ड्यूटी है लेकिन नहीं पहुंचते है एन एम का कहना है कि कभी कभार आते हैं सी एच ओ हमारे पास बैठ भी नहीं है कि किसी महिला का इंजेक्शन दिला सके ऐसे में जब स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया थी भितरी बांध में बेड है और अमाॕव में सी एच ओ का एक्सीडेंट हो गया है। इसलिए आज लेट से पहुंचे हैं। पर देखा जाए तो इनकी हर समय की यही स्थिति रहती है।
रिपोर्टर