एक किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार

दुर्गावती से पिंटू तिवारी कि रिपोर्ट


दुर्गावती ।। शनिवार की दोपहर सूचना के आधार पर दुर्गावती पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के  माधोपुर  गांव में एक व्यक्ति गांजे की खुदरा सप्लाई करता है सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माधोपुर जा पहुंची और गुमती की आड़ में गांजे के साथ व्यवसाय करते हुए एक व्यवसाई अक्षय कुमार को गाजे के साथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार गांजा तस्कर को दुर्गावती थाने लाने के बाद पूछताछ किया गया और गाजा का वजन किया गया तो उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम गाजा बरामद किया गया । पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट