मोहनिया में ट्रांफार्मर के करेंट से हुई एक व्यक्ति की मौके पर मौत परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

संवाददाता सिंहासन सिंह यादव


कैमूर ।। जहाँ मोहनियाँ थाना क्षेत्र के छोटका कटरा कला गांव में ट्रांसफॉर्म के करंट से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि आज छोटका कटरा कला गांव की बिजली खराब हो गई थी जिससे उसी गांव के रहने वाले बालवीर यादव पिता श्री भगवान यादव के द्वारा रामगढ़ पावर हाउस को फोन किया गया कि हमारे गांव की बिजली खराब हो गई हैं। आप लाइनमैन भेजकर गांव की बिजली को बनवा दे लेकिन लाइनमैन की कमी रहने के कारण रामगढ़ पावर हाउस के कर्मियों द्वारा बालवीर यादव को ही कहा गया कि आप तो मिस्त्री भी हैं। आप ही क्यों नहीं अपने गांव की बिजली बना देतें हैं। जिसके बाद बालवीर यादव द्वारा रामगढ़ पावर हाउस से शटडाउन लेकर बिजली बनाने का काम शुरू किया गया और ट्रांसफॉर्म के दो फ्यूज जोड़ दिए गए जबकि तीसरा फ्यूज जोड़ने के लिए जैसे ही बालवीर ने अपने हाथ से तार को छुवा वैसे ही बिना किसी सूचना के रामगढ़ पावर हाउस के द्वारा शटडाउन उठा दिया गया जिससे ट्रांसफॉर्म में करंट आ गया और बालवीर यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मोहनियाँ थानें की पुलिस ने शव का पंचनामा करतें हुऐ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया हैं जहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएंगा।

वहीं परिजनों का आरोप हैं कि जब बालवीर यादव के द्वारा शटडाउन मांगा गया था तो बिना किसी सूचना के कैसे पावर हाउस शटडाउन को उठा सकता हैं जो कहीं ना कहीं एक बहुत बड़ी लापरवाही हैं और हम लोग प्रशासन से मांग करते हैं कि जो भी इसमें दोषी हैं उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई किया जाएँ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट