खबर इम्पैक्ट : दो महिलाओं की मौत के बाद जागा चिकित्सा विभाग दो अस्पताल सील

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


नुआंव, कैमूर ।। रविवार को स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत नुआंव मुख्य मार्ग से सटे लक्ष्मी क्लीनिक रामपति अस्पताल व करूणा निधी अस्पताल बोर्ड लगाकर फर्जी ढंग से अस्पताल चलाया जा रहा था, जिसको लेकर विगत रविवार को बिहार दर्शन न्यूजपेपर में प्रकाशित हुआ था, जहां कैमूर डीएम सावन कुमार ने एक्शन में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। रविवार की रात्रि जांच के क्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मामला को संज्ञान में लेते हुए बारह घंटे के अंदर दोनों अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सील कर दिया। जहां एक महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन एवं एक प्रसव के दौरान बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जिसके बाद दोनों महिला की अलग-अलग निजी क्लिनिक में मौत हो गई थी, मौत के बाद हड़कंप मच गया  इससे संबंधित अस्पताल में महिलाओं की मौत के बाद रूपए के बल पर मामलों का रफा-दफा कर दिया गया था। जिसको लेकर डीएम सावन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए और स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर लक्ष्मी क्लीनिक रामपति अस्पताल एवं पंजाब नेशनल बैंक के नीचे करूणा निधी अस्पताल को स्वास्थ्य प्रबंधक जयप्रकाश यादव, बीडीओ ऋषि कुमार, थानाध्यक्ष सुहेल अहमद की देख-देख में रविवार की देर रात दोनों अवैध अस्पताल को सील कर दिया गया। वहीं इस घटना को लेकरअन्य स्थानीय अस्पताल संचालकों की भी नींद उड़ गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट