चैनपुर प्० स० केन्द्र में बना लू वार्ड मरीजों का होगा बेहतरीन इलाज

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


चैनपुर ।। कैमूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार बना लू वार्ड। जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के आदेश पर अस्पताल में स्थापित की  गई। जो कि चैनपुर  जनता के लिए एक खुशखबरी है। जहां ऐसे पहुंचने वाले मरीजों को सुलभ और बेहतर व्यवस्था के साथ ईलाज होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। वहीं लू वार्ड जनता के लिए ओपनिंग होने के बाद चैनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां कि दूसरे तल्ले पर स्थापित लू वार्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई पहलुओं पर जांच पड़ताल की । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद ने बताया कि जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेश पर अस्पताल में स्थापित लू वार्ड में व्यवस्था ठीक-ठाक पाया गया है। जिसमें कि उस वार्ड में अभी शुरूआती दौरान तीन बेड का ही व्यवस्था बनाया गया है है। अगर मरीज की संख्या में इजाफा होता है तो बेड की संख्या को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया जायेगा। इसमें एसी से लैस किया गया है। अगर बिजली गायब हो जाती है तो कैसे निजात मिले। इसके लिए विशेष परिस्थिति में कुलर का भी व्यवस्था बनाया गया है। ताकि मरीज को कोई परेशानी नहीं उठाना  पड़े। और इसके लिए डाक्टर सहित अन्य कर्मचारियों का प्रतिनियुक्ति किया गया है। जो समय अवधि में बराबर रहेंगे। इस मौके पर उपस्थित प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजीमुद्दीन अहमद ने निर्देश दिया कि यहां पर किसी भी मरीज कोई परेशानी नहीं उठाना नहीं पड़े। और डाक्टरों बराबर ड्यूटी पर रहना है। इसके लिए यह आप निगरानी रखें। अगर कोई दिक्कत आता है तो प्रशासन को सूचित करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट