
झाड़-फूंक कराने गई महिला ओझा के ही साथ हो गई ओझल ,पति थाने का लगा रहा चक्कर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 23, 2023
- 334 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
भभुआ ।। थाना के संरनपुर गांव में जादु टोना के चक्कर मे विवाहिता को लेकर फरार हुए ओझा,पति थाने का लगा रहा है चक्कर,पत्नी को विदाई कराने पहुँचने पर पता चला कि ओझा के साथ फरार हो चुकी है ।
कैमूर में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है जहां जादू टोना के चक्कर में विवाहिता को लेकर हुआ फरार ।। मामला भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव का है पति छोटू जब अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा तो ससुर द्वारा बताया गया कि ओझा हरदेव गोंड सासाराम थाना के धनकाढा गांव का रहने वाला था जो झाड़-फूंक करने के बहाने 25 मई को ले गया ओझा का विवाहिता के साथ आना जाना था शादी के बाद भी विवाहिता मायके में रहती थी वही भभुआ में ओझा डेरा लेकर रहता था विवाहिता के पति ने थाने में आवेदन देकर दोनों पर करवाई करने कि गुहार लगाई। विवाहिता के पति छोटू शर्मा पिता चंद्रमा शर्मा ग्राम परेवां थाना सैयदराजा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश के रहने वाला है जिसकी शादी 2020 को हुआ भभुआ थाना के सारंगपुर निवासी प्रदोष शर्मा की बेटी से हुआ था जहां अंधविश्वास के चक्कर में विवाहिता अपना बसा हुआ घर छोड़ कर ओझा के साथ फरार हो गई।।
रिपोर्टर