बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में आमजनों के साथ की गई शांति समिति की बैठक

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


नुआंव, कैमूर ।। शुक्रवार को नुआंव थाना परिसर में थानाध्यक्ष सहित अंचलाधिकारी के नेतृत्व में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। मौके पर बकरीद पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं थाना प्रभारी ने सभी को आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके के साथ पर्व को मनाने की अपील की। थाना प्रभारी सुहैल अहमद ने कहा कि बकरीद पर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी व्यक्तियों को सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है, थाना क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की कोई हिंसक व अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सभी लोगों के सहयोग की जरुरत है। वहीं अंचलाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने आमजनों से कहा कि क्षेत्र में कोई समस्या होने पर तुरंत पुलिस प्रशासन की मदद लें, किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ताकि शांतिपूर्वक ढंग से इस पर्व को मनाएं। इस दौरान थानाध्यक्ष लोगों से किसी भी प्रकार की सूचना को थाना को तत्काल देने को कहा। मौके पर नुआंव पंचायत के मुखिया द्वारिका प्रसाद जायसवाल, अवती के मुखिया रणजीत सिंह, पूर्व जिला पार्षद हारून अंसारी, विनायक जायसवाल, पूर्व मुखिया नसुरद्दीन अंसारी, निशिकांत पाण्डेय, अनुराग जायसवाल, पूर्व मुखिया मकसूदन यादव, उप ब्लॉक प्रमुख ऋषि पाण्डेय, जेडीयू नेता तंजीम अख्तर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट