दो समुदायों में उठे आपसी विवाद का अधिकारियों ने कराया औपचारिक समझौता

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड अंतर्गत चिलबिली पंचायत के अमीरथा गांव में मस्जिद निर्माण हेतु दो समुदायों में आपसी विवाद बकरीद पर्व को लेकर पदाधिकारियों ने कराया औपचारिक समझौता। आपको बताते चलें कि प्रखंड के अमीरथा गांव में मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिद बनाने के लिए बार-बार प्रयास किया जा रहा है जिसका की सनातन धर्मियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। चुकी सनातन धर्म समाज का कहना है कि जिस भूमि पर मस्जिद बनाने की बात किया जा रहा है वह भूमि हम सनातनीयों का है। विगत शनिवार को बकरीद पर्व के अवसर पर कुदरा थाना परिसर में शांति समिति का बैठक किया गया था। जिसमें की मुस्लिम समुदाय द्वारा विवादित भूमि पर ईद के अवसर पर नमाज अदा करने की बात कहते हुए, बकरीद पर भी विवादित भूमि पर नमाज अदा करने हेतु प्रस्ताव रखा गया था, जिस संदर्भ में कुदरा प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया था कि सोमवार को दोनों पक्षों की उपस्थिति में शांति समझौता हेतु बैठक किया जाएगा। जिसके तहत सोमवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर दोनों समुदायों के लोगों से विचार-विमर्श किया गया। व यह निर्णय लिया गया कि इस बार बकरीद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा पूर्व में जिन स्थानों पर नमाज अदा किया जाता रहा है, व विवादित भूमि पर भी नमाज अदा किया जा सकता है, पर भूमि विवाद से संबंधित कोई भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है। पर्व त्यौहार शांति और सौहार्द का प्रतीक है जिसके मद्देनजर त्यौहार शांतिपूर्वक मनाना है। और आगे भूमि विवाद से संबंधित पदाधिकारियों का जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा। उक्त अवसर पर अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, थाना अध्यक्ष संजय कुमार, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जुगुल पासवान व दोनों पक्षों की ओर से लगभग तीन दर्जन ग्रामीण जनता उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट