
देशी शराब व गांजे के साथ एक बिक्रेता गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 28, 2023
- 171 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिनौरा गांव से देसी महुआ वाली शराब व गांजे के साथ थाना प्रशासन ने एक बिक्रेता को किया गिरफ्तार भेजा जेल। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फैज अहमद खान से मिली जानकारी के अनुसार, मोहनियां थाना क्षेत्र के अहिनौरा गांव से मोहनियां थाना अध्यक्ष ललन कुमार को गुप्त सूचना मिला की एक व्यक्ति द्वारा शराब व गांजे की बिक्री किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु थाना अध्यक्ष के निर्देश पर एस आई चंदन कुमार के नेतृत्व में थाना प्रशासन द्वारा स्थल पर पहुंचकर छापेमारी किया गया जिस क्रम में अहिनौरा ग्रामवासी बाबूजान मियां के यहां से 5 लीटर 400 मिलीलीटर देसी महुआ वाली शराब एवं 1 किलो 889 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिस जुर्म में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति के पास से शराब गांजे के साथ ही डिजिटल तराजू एक मोबाइल 1000 रुपए नगद भी जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही जारी है।
रिपोर्टर