सरकारी अस्पताल के पास प्याऊ योजना का हुआ शुभारंभ

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा ।। नगर पंचायत कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप प्याऊ कार्य का हुआ शुभारंभ। आपको बताते चलें कि नगर पंचायत कुदरा कार्य समिति के द्वारा नगर पंचायत अंतर्गत नगर पंचायत वासियों की सुविधा हेतु कुल 4 जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत विगत दिनों रामलीला मैदान के समीप प्याऊ की सुविधा उपलब्ध किया गया। क्रम में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा के समीप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रीता कुमारी के कर कमलों से पूजा पाठ के उपरांत नारियल फोड़कर प्रसाद वितरण कर प्याऊ कार्य का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर नगर पंचायत के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार पाल, उप चेयरमैन प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अंकुर जयसवाल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लव कुश रस्तोगी, राम आशीष चौधरी, निक्कू सिंह ठेकेदार, विशाल कुमार असलम मिस्त्री के साथ-साथ अस्पताल कर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट