मरीजों का आरोप सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है दवाइयां

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के भभुआं सदर अस्पताल की बदहाली का पोल खुलता नजर आ रहा है मरीजों का आरोप नहीं मिल रही दवाइयां। आपको बता दें कि बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती है। वहीं सदर अस्पताल भभुआं में गैस की भी दवाएं उपलब्ध नहीं है। गरीब तबके के लोग पैसे के अभाव के कारण सरकारी अस्पताल की तरफ रुख करते हैं, परंतु सरकारी अस्पताल में छोटे छोटे रोगों की  दवा उपलब्ध नहीं है। वहीं मरीजों का कहना है कि जब छोटे रोगों की दवाइयां उपलब्ध नहीं है तो बड़े रोगों के इलाज की क्या उम्मीद की जा सकती है। बीते सप्ताह कैमूर डीएम के द्वारा सदर  अस्पताल भभुआं में 24 घंटे सेवा उपलब्ध के लिए दवा काउंटर का उद्घाटन किया गया।परंतु जब दवा काउंटर पर दवा ही उपलब्ध न हो तो  फिर दवा काउंटर का मरीजों को क्या लाभ होगा। संदर्भ में दूरभाष के माध्यम से सदर अस्पताल प्रभारी मीना कुमारी से जब बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि दवाइयां उपलब्ध थी पर अभी समाप्त है बहुत जल्द ही मंगा लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट