भाजपा के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के विरुद्ध कांग्रेस का हमला

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा ।। प्रखंड अंतर्गत कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पार्टी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के विरुद्ध किया हमला। आपको बताते चलें कि 1 जुलाई दिन शनिवार को प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय कुदरा में भाजपा सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के विरुद्ध में कांग्रेस ने जन जन तक इस की विफलता को उजागर करने के उद्देश्य से किया प्रेस वार्ता। प्रखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनिल पांडेय के द्वारा कहा गया कि भाजपा द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपनी 9 साल की कमियों को छुपाने के उद्देश्य से 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम किया जा रहा है। भाजपा द्वारा केंद्र की सत्ता में आने से पहले, हर घर रोजगार महंगाई पर लगाम, एवं किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। पर इन सभी मुद्दों को छोड़कर धर्म के नाम पर पुनः सत्ता में आने के लिए आम जनमानस को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। उक्त अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह, सदन खरवार, जनार्दन पासवान, राजवंश विलियम, वसगीत सिंह, शमीम शेख, इत्यादि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट