राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह

दुर्गावती से पिंटू तिवारी

दुर्गावती ।। स्थानीय प्रखंड के मरहिया बाजार में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा मरहिया में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजद के प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि  पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा कार्यकर्ताओं को फूल की माला और पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पार्टी की न्यू कार्यकर्ताओं के ऊपर ही निर्भर करती है कार्यकर्ता ही पार्टी को चलाते हैं। इसलिए बुथ स्तर पर पार्टी‌‌ के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि जिस बूथ पर कार्यकर्ता कमजोर पड़ते हैं वहां पर हमारा बेसिक वोट भी हमें नहीं मिल पाता है इसलिए बूथ स्तर पर एक मजबूत कार्यकर्ताओं की टीम बनाने की जरूरत है ताकि हम चुनाव में अधिक से अधिक मत प्राप्त कर सकें और अपने विरोधी को पराजित कर सकें। इस मौके पूर्व जिला परिषद सदस्य दुर्गावती भाग 1 आनंद कुमार सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह, डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार सिंह पिंकू, संजय सिंह, चैनपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र प्रताप सिंह, दुर्गावती प्रमुख सुशील गुप्ता, मनोज राजभर, सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट