शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार- राष्ट्रीय मिन्स कम मेरिट परीक्षा में उत्तीर्ण प्रखण्ड में 4 छात्रों का चयन

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


नुआंव, कैमूर ।। बिहार के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में कितना गुणात्मक सुधार हो रहा है। पिछले दिनों आए केंद्र की नेशनल मिन्स कम मेरिट लिस्ट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा के परिणाम को देखकर लगाई जा सकती है। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया था, जिसका परिणाम विगत 21 अप्रैल को आया। जिलें से चिन्हित प्रखंडवार स्कूल राजकीय कृत मध्य विद्यालय के चार छात्रों को प्रधानाध्यापक शमीम रंगराज ने बच्चों को परीक्षाफल का रिजल्ट देकर उज्जवल भविष्य के लिए कामना किए। वहीं प्रखण्ड स्तर पर अच्छे परिणाम से राजकीय कृत मध्य विद्यालय के चार छात्रों ने एक रिकॉर्ड बनाते हुए अपने स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं इस स्कूल से प्रथम स्थान पर उत्कर्ष कुमार 99 वां, द्वितीय स्थान पर शिवम गुप्ता 95 वां, तृतीय स्थान पर राजेश सिंह 93 वां, तथा चौथे स्थान पर सूरज कुमार सिंह 91 वां रैंक लाकर प्रखण्ड सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य शमीम रंगराज ने बताया कि हमारे विद्यालय से पढ़ाए हुए छात्र-छात्राओं ने एक तरफ से कहा जाए तो पारंपरिक तरीके से प्रतिभावनात्मक से मेहनत कर रहे हैं, विगत महिनें में इसी विद्यालय से एक छात्र कूड़ा-कचड़ा की सहायता से पेट्रोल की उत्पति किया था, जिसको लेकर कैमूर जिलें का नाम रोशन किया। इसी तरह प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को आयोजित स्काउट गाइड गतिविधि में उत्कृष्ट कार्य करने पर विद्यालय के चार होनहार छात्र को राज्य स्तरीय पुरस्कर मिलेगा। आगामी सत्र 2023-24 में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र को 12 हजार प्रति वर्ष यानि कुल 48000 रूपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। वहीं इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य शमीम रंगराज, शिक्षक सुनील गुप्ता, संदीप त्रिपाठी, जय गोविंद, सतेंद्र सिंह सहित छात्र उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट