
नंबर बदल व बिना नंबर के वाहन सहित दो गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 03, 2023
- 273 views
बरसठी, जौनपुर ।। नंबर बदलकर व बिना नंबर की बोलेरो वाहन लेकर चलने वाले दो युवकों को बरसठी पुलिस ने हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया है ।
बरसठी थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र ने बताया कि उनके विभाग के उपनिरिक्षक धर्मदेव प्रसाद, हे.का. रमाकातं यादव, का. अंकित राय, चचंल यादव, दुर्गेश गौड़ व पीयूष यादव परियत बाजार में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी वहां से दो चार पहिया बोलेरो वाहन लेकर जमालापुर निवासी अफजल जाहिद अली व पटखौली निवासी अरविंद कुमार गौतम गुजर रहे थे जिनको पुलिस ने रोककर वाहनों की कागजात मांगी पर उनके पास वाहनों के कागजात नही थे तब पुलिस ने ऑनलाइन पर जाकर वाहन का नंबर UP62 Q 5671 डाला तो पता चला कि यह वाहन राजेश कुमार पत्रु मनेही निवासी परियत के नाम पर रजिस्टर है जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि यह वाहन जवंशीपुर निवासी अनिल सिंह तथा पटखौली निवासी अंकित शुक्ला से खरीदी थी जब उनसे वाहन के कागजात मांगे गए तो उन्होंने कहा कि दूसरा नंबर लगाकर गाड़ी चलाओ कागजात बाद में देंगे फिलहाल पुलिस ने अफजल व अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है वही फरार आरोपी अनिल व अंकित की तलाश की जा रही है ।
रिपोर्टर