
नागेश ने पत्नी समेत तीन बच्चों की हत्या के बाद लगाया फांसी
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 05, 2023
- 472 views
जौनपुर ।। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील के रामपुर गांव के निवासी नागेश विश्वकर्मा एक ही कमरे में सो रहे थे । पर सुबह के 10:00 बजने पर भी न उठने पर , पड़ोसियों को हुआ शक । पड़ोसियों ने नागेश के भाई को फोन कर बताया ।
नागेश का बड़ा भाई जब नागेश के घर आया तो कमरा अंदर से बंद पड़ा था।
दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया न होने से खिड़की से झांका तो स्तब्ध रह गया और पूरे मामले का पता चला। कमरे के अंदर नागेश का शव फंदे से लटका मिला , साथ ही उसकी पत्नी समेत तीन बच्चे बेड पर बेसुध हालत में पड़े थे। भाई ने जानकारी अन्य परिजनों को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला जहां मौके पर एसपी अजयपाल मौजूद थे।
एसपी अजय पाल ने बताया कि, कमरे के अंदर दो बेटियां निकिता और आयुशी, बेटा आदर्श का शव बरामद हुआ । थोड़ी दूर पर नागेश की पत्नी राधिका का शव पड़ा था। मृतक टेंट का व्यवसाय था। अभी तक कोई ठोस कारण नहीं पता चला है
रिपोर्टर