संकाय, इंजीनियरिंग में प्री पीएच.डी.कोर्स वर्क की कक्षाएं शुरू

जौनपुर।। परिसर के संकाय भवन और अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय केंद्रों पर हुआ। संकाय भवन के केंद्र समन्वयक डॉ मनीष कुमार गुप्ता ने बताया  कि संकाय भवन केंद्र पर जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो टेक्नोलॉजी,  नैनोसाइंस एंड टेक्नोलॉजी विषयों के शोध छात्र एवं छात्राओं के कोर्स वर्क की कक्षाएं संचालित हो गई है । अभियांत्रिकी संकाय केंद्र संख्या 4 के समन्वयक डॉ राजकुमार,  विभाग अध्यक्ष, गणित विभाग ने कहा कि उनके केंद्र पर भूगोल, राजनीति विज्ञान एवं गणित विषयों के छात्र- छात्राओं की कक्षाएं प्रारंभ हो गई है l इन कक्षाओं के उद्घाटन दिवस के अवसर पर  इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी प्रयागराज के प्रोफेसर कृष्णा मिश्रा द्वारा रिसर्च एथिक्स विषय पर व्याख्यान दिया गया जबकि डीएसटी सीआईएमएस की बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की केंद्र समन्वयक डॉ मंजरी गुप्ता  द्वारा कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय पर व्याख्यान दिया गया l इन दोनों केंद्रों के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित हुई l यह कक्षाएं प्रत्येक सप्ताह में 3 से 4 दिन संचालित होंगी। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से इन केंद्रों द्वारा प्री पीएचडी कोर्स वर्क को पूर्ण कराया जाएगा। साथ ही उनका मूल्यांकन किया जाएगाl  प्रत्येक शोधार्थी को तीन सैद्धांतिक पेपर रिसर्च एथिक्स,  रिसर्च मेथाडोलॉजी एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन के तैयार करने होंगे इसके अतिरिक्त उसे रिसर्च प्रोजेक्ट अपने शोध निर्देशक द्वारा दिए गए विषय के अनुरूप समय-समय पर प्रस्तुतीकरण देना होगा जिसका मूल्यांकन प्री पीएचडी कोर्स वर्क में दी गई व्यवस्था के अनुसार किया जाएगा। पीएचडी कोर्स वर्क के लिए पाठ्यक्रम तथा अन्य आवश्यक सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है l जिन छात्र-छात्राओं का पंजीकरण अभी तक इन अध्ययन केंद्रों पर नहीं हुआ है उन्हें शीघ्र ही अपनी शुल्क जमा करते हुए आवश्यक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी अपने पूरी आवेदन प्रपत्र के साथ इन केंद्रों पर जमा कर देना चाहिए जिससे उनकी उपस्थिति का मानक समय से पूर्ण हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट