लग्जरी कार से 31 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

दुर्गावती से पिंटू तिवारी


दुर्गावती ।। कैमुर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के तहत एक वीआईपी नंबर प्लेट की इंडेवर लग्जरी कार से 31 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि उत्पाद पुलिस को यह कामयाबी दुर्गावती थाना क्षेत्र के ककरैत चेकपोस्ट के पास से मिली है। जानकारी के अनुसार चालक अपने वीआईपी नंबर की इंडेवर कार में 31 पेटी अंग्रेजी शराब को छिपाकर यूपी से बिहार में खपाने के लिए ले जा रहा था। लेकिन इसे पुलिस ने कामयाब होने में नाकाम बना दिया। वहीं पुलिस के द्वारा शराब व चालक के विरुद्ध आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट