बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दुर्गावती में सीएम नीतीश कुमार का फूंका पुतला

संवाददाता पिंटू तिवारी


दुर्गावती ।। दुर्गावती बाजार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इसके साथ हीं नीतीश मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। 

बता दे कि पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं के उपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया जिसमें बीजेपी के एक कार्यकर्ता की लाठीचार्ज में चोट लगने से मौत हो गई। जबकि दूरदराज से आए बीजेपी कार्यकर्ता विधायक सांसद को भी पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया जिसका आज विरोध करते हुए कैमूर जिले के दुर्गावती में नितीश कुमार का पुतला फूंका गया।

वही रामगढ़ विधान सभा के प्रभारी व प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि हम लोग शांतिपूर्वक भ्रष्टाचार, शिक्षक बहाली और भी कई मुद्दे पर पटना के गांधी मैदान से मार्च निकाल रहे थे तभी नीतीश कुमार के गुंडों ने हम लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें हमारे एक कार्यकर्ता की सरकार के लोगों द्वारा हत्या कर दी गई वही आने वाले समय में बिहार की जनता इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट