
कैमूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध सिगरेट उत्पादन कंपनी का किया गया भंडाफोड़
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 17, 2023
- 597 views
2 गाड़ी, बनाने की मशीन, भारी मात्रा में बनी सिगरेट व बनाने की सामग्री सहित 9 उत्पादक गिरफ्तार
जिला संवाददाता कैमूर से चंद्र भूषण तिवारी
कैमूर ।। जिला प्रशासन को मिली बड़ी सफलता जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विउरी गांव से अवैध सिगरेट उत्पादन कंपनी का किया गया भंडाफोड़, तीन गाड़ी, बनाने की मशीन भारी मात्रा में बनी सिगरेट व बनाने की भारी मात्रा में सामग्री सहित उत्पादक को किया गया गिरफ्तार। प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए कैमूर आरक्षित अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा द्वारा बताया गया, कि गुप्तचरों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर, सूचना की पुष्टि हेतु आरक्षी अधीक्षक के द्वारा, आरक्षी उपाधीक्षक भभुआं के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के साथ ही अन्य प्रशासनिक कर्मियों को सम्मिलित किया गया। टीम द्वारा स्थल पर पहुंचकर छापेमारी किया गया। जिस क्रम में अवैध सिगरेट उत्पादन कंपनी में, चलते हुए मशीन के साथ 9 उत्पादक पाए गए, जो अवैध रूप से बनाए जा रहें, सिगरेट के कारोबार में लिप्त है । भारी मात्रा में तैयार किया हुआ सिगरेट बरामद किया गया, तो सिगरेट बनाने की भारी मात्रा में सामग्री भी बरामद किया गया। कंपनी से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर माल तैयार कर रखने के लिए गोदाम का उद्भेदन हुआ। जिसमें तैयार सिगरेट के साथ ही, भारी मात्रा में सिगरेट तैयार करने की सामग्री बरामद किया गया। साथ ही माल तैयार कर परिवहन करने के लिए रखे गए, बोलेरो पिकअप वैन एवं टाटा मैजिक गाड़ी भी मौजूद पाया गया। प्रशासन द्वारा सभी सामग्रियों की जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया। तैयार किए हुए सीक्रेट की मात्रा लगभग 2000000 पीस बताया जा रहा है, वही कच्ची सामग्री में 5 क्विंटल तंबाकू, फिल्टर, रैपर, सेल, स्लाइड, आउटर, पेपर, सिल्वर पेपर, गोन्द इत्यादि बताया जा रहा है। जुर्म में नौ उत्पादकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार उत्पादक रामजी उम्र 35 वर्ष पिता शिवनारायण दोहे ग्राम- जजमुईया, थाना रूरा जिला कानपुर विजय सिंह 25 वर्ष पिता कृपाल सिंह ग्राम- नगला हसनपुर बजरा, थाना- कोसीकलां, जिला- मथुरा, अजय शर्मा 58 वर्ष पिता स्वर्गीय श्रीनाथ शर्मा ग्राम+ थाना-शिवपुर, जिला- वाराणसी, सुरेश प्रजापति 50 वर्ष पिता स्वर्गीय अंतू प्रजापति ग्राम- कछावन, थाना- चंदावत, जिला मिर्जापुर, कैलाश प्रसाद 40 वर्ष पिता शीतला प्रसाद ग्राम- मारूडिहा, थाना- बड़ागांव, जिला- वाराणसी, संजय तिवारी 40 वर्ष पिता जगदंबा तिवारी ग्राम- मारूडीहा, थाना- बड़ागांव, जिला- वाराणसी, सियाराम 40 वर्ष पिता तपेश्वरी यादव ग्राम- जोहदी, थाना- देहात कोतवाली, जिला- मिर्जापुर, विनोद कुमार यादव 30 वर्ष पिता कृपाशंकर यादव ग्राम- जिउती, थाना- कोतवाली, जिला- मिर्जापुर, प्रवीण कुमार 19 वर्ष पिता अनोखेलाल बंसल ग्राम- लोरिट्कपुर, थाना- जामो, जिला- अमेठी, सभी उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर