प्रखंड चैनपुर क्षेत्र के बिऊर में सैयद साबिर साह बाबा के 57 वे उर्स में उमड़ा जन सैलाब

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


चैनपुर ।। कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बिऊर में सैयद साह साबिर बाबा का उर्स धूमधाम से मनाया गया झमाझम बारिश में लोगों  का  काफी हुजुम जुटा वही उर्स का आगाज होने से पहले गुसूल होने के बाद कार्यक्रम शुरू किया गया बादे नमाजे फजर कुरानखानी व   जुलूस चादरपोशी  के बाद बादे नमाजे एशा  शमा का भी आयोजन किया गया वही कमिटी के द्वारा बताया गया कि दो दिवसीय उर्स में बिहार, उत्तरप्रदेश झारखंड, गुजरात, मुम्बई, पश्चिम बंगाल तथा अन्य राज्यों के लोग शामिल हुए  तथा चादर चढ़ा कर अपनी मूराद पूरी होने के लिए दुआ मांगी उर्स के मौके पर हिंदू मुस्लिम सभी लोगो ने मजार पर चादर चढ़ा कर  देश के लिए अमन व शांति के लिए दुआ मांगी उर्स में सभी लोगों के लिए खाना रहने का पूरा  इंतजाम कमेटी के द्वारा किया गया था वही लोगों ने बताया कि बाबा के दरबार में जो भी मुराद लेकर आता है उनकी मुराद पूरा होता है कोई खाली हाथ नहीं जाता यहां पागल भी अच्छे होते हैं वही उर्स के मौके पर कव्वाली का भी आयोजन किया गया जहां लोगो ने कव्वाली का भी लुत्फ उठाया बच्चे भी चादरपोशी में कव्वाली सुन कर झूमते रहे साबिरिया कमिटी के द्वारा बताया गया कि उर्स के मौके पर देश के लगभग हर राज्य के लोग शामिल होते हैं और चादर चढ़ा कर दुवाएं मांगते हैं लोगों ने बताया कि बाबा के दरबार में जो लोग भी आते हैं सभी मेहमानों को कमिटी के द्वारा इंतेज़ाम किया जाता है ताकि बाबा के मजार पर आए हुए लोगों को किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट