आँखों में जलन व लाल होने की बीमारी हुयी तेज
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 20, 2023
- 181 views
चहनियां, चंदौली ।। क्षेत्र के सरौली, हुसेपुर, नदेसर, मारूफपुर, मझीलेपुर सहित कई अन्य गाँवो में बच्चों की आँखों में जलन, लाल होना और दर्द के साथ पानी गिरने की बीमारी तेजी से फ़ैल रही है। जिससे लोग परेशान होने लगे है। कई गाँवों के लोगों विशेष कर के बच्चों में आँखों का लाल व जलन होना, दर्द के साथ आँखों से पानी गिरने की बीमारी में बीते दो दिनों में तेजी आयी है। जिसको देखते हुए बुधवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मारूफपुर के फर्मासिस्ट रामानंद उपाध्याय ने आदर्श माँ गायत्री बाल विद्या मंदिर मारूफपुर में कैंप लगाकर उक्त रोग से ग्रसित बच्चों के नेत्रों की जाँच करके आवश्यक दवा वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेत्राभिष्यंद के कारण आँखे हो रही लाल हो रही है। जिसे अंग्रेजी में आई कांजेक्टिविलिस भी कहते है। उन्होंने कहा कि इस रोग से घबराने की जरुरत नहीं है। यह वायु और जल प्रदुषण के माध्यम से फैलता है। यदि यह रोग हो जाये तो साफ पानी से कई बार आँखों को धोयें। हांथों से आँखों को न छुए। धूप से बचे छाया में रहे। पब्लिक कॉन्टेक्ट व धुल धुँआ से बचकर रहे। यदि तीन दिन में सुधार नहीं होता है तो नेत्र चिकित्सक को दिखाए अन्यथा कभी कभी आँख की कार्निया भी प्रभावित हो सकती है।
रिपोर्टर