माध्यमिक शिक्षक संघ ने सात सूत्रीय मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

चंदौली ।। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम में जनपद के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई अब शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए आर या पार की लड़ाई हो गयी है और हम अपने संघर्ष के दम पर पुरानी पेंशन लेके रहेंगे।उन्होंने आगामी 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित पुरानी पेंशन बहाली रैली और संसद मार्च में जनपद के अधिक से अधिक शिक्षकों के शामिल होने की अपील की।मण्डल मंत्री वीरेंद्र सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को समय से निस्तारित करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्यालय के लोग अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाएंगे तो संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी से मिलेगा।पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य गुप्तेश्वर सिंह ने अपने सम्बोधन में यह कहा कि आज के धरने में शिक्षकों की जो भारी भीड़ जुटी है वह सरकार को चेतावनी है कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गयीं तो सड़क से संसद तक क्रांति होगीअन्य वक्ताओं में राजमणि वर्मा,फैज मुहम्मद,असरे आलम,विनोद प्रजापति,संतोष यादव,रामउग्रह गुप्ता, रामविलास पांडेय,त्रिभुवन सिंह,संजीव कुमार, प्रेमनारायण सिंह,गृहशांकर सिंह,अर्पण कुमार,भारत भूषण,अनिल यादव आदि रहे।अंत में मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप सिंह एवं संचालन श्रीप्रकाश मिश्र ने कीजिए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट