विद्युत की अघोषित कटौती एवं लो वोल्टेज से परेशान किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

चहनियां, चंदौली ।। चहनियां स्थित विद्युत उपकेंद्र से इन दिनों बिजली की समस्या से परेशान आक्रोशित किसानों ने हसनपुर सेमरा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया ।आरोप लगाया कि विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है । 10 मिनट बिजलीं की सप्लाई आ रही है और घंटों कटी रहती है । इसके बाद इतना लो वोल्टेज हैं कि मशीन को कौन कहे पंखा भी नहीं चल रहा है । जिससे किसानों को धान की रोपाई भी बाधित है । जहां राजकीय नलकूप के  भरोसे धान की रोपाई होती है, वहां यह स्थिति है कि मशीन खोलकर पानी के लिए आते हैं और पानी खेत तक भी नहीं पहुंच पाता है कि बिजली कट जाती है । फिर एक घण्टे बाद सप्लाई आती है । जैसे ही फिर पंप स्टार्ट किया जाता है । पानी ज्योंही खेत में पहुंचता है बिजली कट जा रही है । यही प्रक्रिया चल रही है ।।कहीं कहीं तो यह स्थिति है कि इतना लो वोल्टेज की मोटर ही नहीं चल पा रही है । बारिश न होने के कारण किसानों को धान की रोपाई के लिए इस समय पानी आवश्यकता है । जिससे बिजली के द्वारा ही संभव है । किसानों का कहना है कि विधायक प्रभु नारायण यादव से मिलकर एक-दो दिन में यदि बिजली की व्यवस्था सही नहीं हुई तो  विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई जाएगी । विरोध प्रदर्शन करने वालों में मन्नू यादव, रमाशंकर यादव, माधव पांडे, राम अधार यादव, सुरेश, राजकुमार ,अरविंद यादव ,रामलाल प्रजापति, शंकर पासवान ,लालचंद, नीरज, मुन्ना शर्मा ,सत्यम पांडे, जितेंद्र राजभर ,जयप्रकाश कुशवाहा, मेवा लाल कुशवाहा ,शिव मूरत यादव, मुन्ना शंकर प्रजापति, दुर्गा प्रसाद, तहसीलदार पांडे आदि लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट