नहर की मरम्मत शुरू,तीन दिन नहर में नही आयेगी पानी

चहनियां, चंदौली ।। बलुआ में क्षतिग्रस्त नहर को दुरुस्त कराने का कार्य सिचाई विभाग द्वारा शुरू हो गया है । जेसीबी मशीन से मिट्टी दबाकर आरसीसी कराया जा रहा है । तीन दिनों तक नहर में पानी नही आयेगा ।

बलुआ पम्प कैनाल से जुड़ी बलुआ में मेन नहर कई गांवो में सिचाई के लिए गया है । मंगलवार को जैसे ही नहर को चालू किया गया उसके कुछ देर बाद नहर बलुआ में टूट गयी । जिससे करीब 80 बीघा खेत भानु सिंह, छकड यादव,आशु सिंह, सुशील सिंह, प्यारे यादव,राम प्रसाद सिंह,बृजलाल सिंह, राम प्रवेश सिंह, बृजभूषण सिंह, मोनू तिवारी,रामेश्वर तिवारी आदि किसानों का खेत जलमग्न हो गया । इसमे कई किसानो का करीब 20 बीघा खेत रोप भी गया था । इस नहर से जुड़ी महुअर के अलावा मटियरा,मोलनापुर,विशेश्वरपुर,हरधन जुड़ा,नारे पर आदि गांवो का पानी भी प्रभावित हो गया । बुधवार को सिचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर पाटा गया । इसे मिस्त्री लगाकर पहले ईट से जोड़ा जा रहा है फिर छड़ लगाकर ढलाई किया जायेगा । इस दौरान तीन दिनों तक नहर पानी बाधित रहेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट