
सकलडीहा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 26, 2023
- 149 views
सकलडीहा, चंदौली ।। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को बार अध्यक्ष अशोक मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ता भवन में बैठक किया बैठक में अधिवक्ताओं ने एक सर में चंदौली के अधिवक्ताओं के आंदोलन का समर्थन करते हुए बुधवार तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया इस दौरान वकीलों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया सकलडीहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि जनपद न्यायालय के भवन के निर्माण को लेकर चंदौली जिले के अधिवक्ताओं द्वारा पिछले 10 दिनों से विरोध प्रदर्शन सहित आंदोलन किया जा रहा है इसके बाद भी शासन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है जनपद न्यायालय भवन निर्माण को लेकर या लोग उदासीन बने हुए हैं काकी न्यायालय की मांग बीते लंबे समय से की जा रही है लेकिन बार-बार सिर्फ आश्वासन ही मिला शासन-प्रशासन के इस उपेक्षात्मक रवैये जनपद के समस्त अधिवक्ताओं में आक्रोश है प्रदर्शन के दौरान पूर्व अध्यक्ष मनोज पांडे पूर्व महामंत्री पंकज कुमार सिंह नितिन तिवारी अजय कुमार सिंह शैलेंद्र पांडे कवि संजय सिंह संतोष सिंह सच्चिदानंद सिंह अखिलेश तिवारी तमाम अधिवक्ता शामिल रहे
रिपोर्टर